शहडोल में दर्दनाक हादसा, बाइक से टकरा कर बारातियों से भरी पिकअप पलटी, चार की मौत, 20 घायल.


शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र के करौंदिया गड़ा रोड पर सोमवार को बाइक से टकरा कर एक पिकअप पलट गई। हादसे में पिकअप के नीचे दबने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 घायल हो गए। घायलों में से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। पिकअप में बाराती सवार थे।
पुलिस के अनुसार सीधी जिले के बहेरा डोल के मझौली से बैगा परिवार के लड़के की बारात देवलौंद के करौंदिया गांव आई थी। विवाह के बाद बाराती पिकअप में सवार होकर मझौली लौट रहे थे। इस दौरान करौंदिया गड़ा रोड पर सामने से आ रही बाइक से टकराकर पिकअप पलट गई। थाना प्रभारी डीके दहिया के अनुसार हादसे में गंभीर रूप से घायल चार बारातियों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक घायल है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांच घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का उपचार चल रहा है।