Published On :
20-Feb-2025
(Updated On : 20-Feb-2025 10:54 am )
संगम का जल: स्नान से लेकर आचमन तक, पूरी तरह शुद्ध - सीएम योगी.
Abhilash Shukla
February 20, 2025
Updated 10:54 am ET
संगम का जल: स्नान से लेकर आचमन तक, पूरी तरह शुद्ध - सीएम योगी
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम के पानी की गुणवत्ता पर उठाए गए सवालों का जोरदार जवाब दिया।
सीएम योगी ने स्पष्ट रूप से कहा कि संगम का जल न केवल स्नान योग्य है, बल्कि पीने लायक भी है। उन्होंने बताया कि गंगा और यमुना के आसपास के सभी पाइप और नाले टेप कर दिए गए हैं, जिससे अशुद्ध जल संगम में न पहुंचे।
संगम के जल की लगातार निगरानी
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नियमित रूप से संगम के जल की गुणवत्ता की जांच करता है और इसे बनाए रखने के लिए लगातार कार्य कर रहा है।
वैज्ञानिक रिपोर्ट भी करती है पुष्टि
सीएम योगी ने विधानसभा में बताया कि आज की रिपोर्ट के अनुसार संगम के पास बीओडी (बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड) और डिसॉल्वड ऑक्सीजन का स्तर पूरी तरह से मानकों के अनुरूप है।
विपक्ष पर तंज
सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "जो लोग संगम के जल को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं, उन्हें हकीकत पर गौर करना चाहिए।"
अब श्रद्धालु बिना किसी संकोच के संगम में स्नान कर सकते हैं और आचमन भी कर सकते हैं।