यूपी ; ड्रोन का डर ; सरकार सख्त.


यूपी ; ड्रोन का डर ; सरकार सख्त
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में संदिग्ध ड्रोन देखे जाने की खबरों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी के सख्त निर्देश
सीएम कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बस्ती और प्रयागराज समेत कई जिलों में ड्रोन के जरिए रेकी और चोरी की अफवाह फैलाई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा,
ड्रोन को लेकर बढ़ा डर
पश्चिमी यूपी के बाद अब पूर्वी यूपी के कई जिलों में ड्रोन उड़ानों को लेकर ग्रामीणों में डर और संदेह बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का मानना है कि ये ड्रोन पहले इलाके की रेकी करते हैं और बाद में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता है।
बिना अनुमति ड्रोन उड़ान पर पहले से प्रतिबंध
गौरतलब है कि पिछले महीने ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था। बावजूद इसके, संदिग्ध उड़ानों को लेकर अफवाहों ने प्रशासन को अलर्ट कर दिया है।