Published On :
02-Jul-2024
(Updated On : 04-Jul-2024 04:51 pm )
यूपी ;सीएम के आदेश से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक नहीं सहमत .
Abhilash Shukla
July 4, 2024
Updated 4:51 pm ET
यूपी ;सीएम के आदेश से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक नहीं सहमत
उत्तर प्रदेश में वीआईपी कल्चर को ख़त्म करने के लिये चल रहे चेकिंग अभियान को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस तरह से के अभियान से हम सहमत नहीं हैं, इसे रोका जाना चाहिए.राज्य से वीआईपी कल्चर को ख़त्म करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में अभियान चलाने के आदेश दिए हैं और पुलिस बीजेपी नेताओं की गाड़ी रोककर भी हूटर,फ्लैश लाइट,शीशों परकाली फिल्म उतार रही है.
बीते दिनों कानपुर के गोविंदनगर में पुलिस बीजेपी नेता शैलेंद्र त्रिपाठी की गाड़ी का हुटर उतरवा रही थी जिससे नाराज शैलेंद्र त्रिपाठी पुलिस वालों से भिड़ गए, इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. इसे लेकर पुलिस ने शैलेंद्र त्रिपाठी पर केस दर्ज कर लिया है.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पत्रकारों से इसी वाकये पर बात करते हुए कहा, “मुझे पता चला है इस बारे में, कल मैंने सीपी महोदय से भी बात की थी. कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान से हम कोई समझौता नहीं करेंगे. मुक़दमा ख़त्म होगा और इस तरह से गाड़ी रोक कर जो अभियान चल रहा है इससे हम सहमत नहीं हैं, इस अभियान को रोका जाना चाहिए.”