यूपी के सीएम योगी ने उपद्रवियों को दी खुली चेतावनी-जो ऐसा करेगा उसका जहन्नुम का टिकट कटवा देंगे.


लखनऊ। यूपी में उपद्रव करने वालों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिर से खुली चेतावनी दी है। योगी ने कहा कि गजवा-ए-हिन्द भारत की धरती पर नहीं होगा। जो भी उपद्रव करेगा, उसको जहन्नुम का टिकट कटवा कर दे दिया जाएगा। उपद्रवियों को ये नहीं मालूम कि उनकी तो जिंदगी बर्बाद है ही, वे इन बच्चों की जिंदगी को भी खराब कर रहे हैं, लेकिन ये सरकार इस तरह की अराजकता को कतई स्वीकार नहीं करेगी।
सीएम योगी ने कहा कि अगर किसी ने त्योहारों के उत्सव के बीच किसी ने उपद्रव करने की कोशिश की, तो उन्हें ऐसी सजा दी जाएगी कि उनकी आने वाली पीढि़यां भी इसे याद रखेंगी। जो लोग इस मानसिकता के साथ जी रहे हैं कि अराजगकता उनका जन्मसिद्ध अधिकार है, तो उनको अपनी गलतफमी दूर कर लेनी चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि भारत की धरती पर गजवा-ए-हिन्द नहीं होगा। इसकी कल्पना करना भी उन्हें जहन्नुम भिजवाने का रास्ता होगा अगर किसी को जहन्नुम जाना हो, तो गजवा-ए-हिन्द के नाम पर अराजकता फैलाने की कोशिश करें। छद्म रूप से जो लोग इस तरह की गतिविधियों में लिप्त हैं, वे भी कान खोलकर सुन लें कि देर-सबेर छांगुर जैसे हाल तो इनके होने ही हैं।