अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, तमिलनाडु से आया ई-मेल, साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू.


अयोध्या। उत्तरप्रदेश के अयोध्या के राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गई है। तमिलनाडु से राम मंदिर ट्रस्ट सहित कई जिलों के डीएम को यह धमकी भरा ई-मेल मिला है। इस संबंध में अयोध्या के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
बताया जाता है कि सोमवार की रात राम जन्मभूमि ट्रस्ट के मेल पर धमकी भरा मेल आया था। इसमें लिखा था-बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा। धमकी भरा मेल पहुंचने के बाद व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अयोध्या के साथ-साथ बाराबंकी, चंदौली समेत कई अन्य जिलों को भी धमकी भरा मेल मिला है। यह मेल तमिलनाडु से आया है। साइबर सेल इस मेल की जांच कर रही है
पिछले साल आतंकी पन्नू ने दी थी धमकी
उल्लेखनीय है कि पिछले साल खालिस्तानी आतंकी गुर पतवंत सिंह पन्नू ने अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। उसने वीडियो जारी कर कहा था कि 16-17 नवंबर 24 को राम मंदिर में हिंसा होगी। इस धमकी भरे वीडियो की जानकारी मिलने के बाद यहां राम जन्मभूमि परिसर में हाई अलर्ट जारी कर सघन तलाशी अभियान चलाया गया था।