Published On :
17-Feb-2024
(Updated On : 17-Feb-2024 05:05 pm )
देश में डर और नफरत का माहौल, कल क्या होगा कुछ पता नहीं- बोले राहुल गांधी.
Abhilash Shukla
February 17, 2024
Updated 5:05 pm ET
देश में डर और नफरत का माहौल, कल क्या होगा कुछ पता नहीं- बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा वाराणसी यानी प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र पहुंची . राहुल गांधी ने वाराणसी के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, देश में नफरत का माहौल है. यह देश नफरत का देश नहीं है. मैं भारत जोड़ो यात्रा में कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल गया. अपनी यात्रा के दौरान मैं हजारों लोगों से मिला. देश में डर का माहौल बना हुआ है
उन्होंने कहा कि, एक साल हुए हैं मुझे भारत जोड़ो यात्रा शुरू किए हुए. मैं कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल गया. 4 हजार किलोमीटर की इस यात्रा में हजारों लोगों से मिला.. यात्रा में कोई गिरता था धक्का लगने के बाद, तो भीड़ एक दम उसे उठा लेती थी. भीड़ उसकी रक्षा करती थी. किसान आए, मजदूर आए, छोटे व्यापारी आए, बेरोजगार युवा आए, उन्होंने अपनी बात रखी. उनके दिल में जो दर्द था, उसके बारे में मुझसे अकेले मिलकर बात की.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि "जब छोटे व्यापारी मुझसे मिलते थे तो कहते थे कि हम डरे रहते हैं कि कल क्या हो जाए. पूरी यात्रा में मैंने नफरत कहीं नहीं देखी. बीजेपी के लोग आते थे, आरएसएस के लोग आते थे यात्रा में. वह जैसे ही यात्रा में आते थे, प्यार से बोलते थे. यह देश मोहब्बत का देश है, नफरत का देश नहीं है. यह तभी मजबूत होता है जब यह एक साथ मिलकर काम करता है."