Published On :
09-Apr-2025
(Updated On : 09-Apr-2025 10:27 am )
संभल हिंसा मामले में एसआईटी के सामने पेश हुए सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, बोले– "कानून और संविधान में है मेरा विश्वास".
Abhilash Shukla
April 9, 2025
Updated 10:27 am ET
संभल हिंसा मामले में एसआईटी के सामने पेश हुए सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, बोले– "कानून और संविधान में है मेरा विश्वास"
संभल हिंसा मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) के समक्ष समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पेश हुए। उन्होंने तबीयत खराब होने के बावजूद नखासा थाने पहुंचकर जांच में सहयोग किया और कानून व संविधान में पूर्ण विश्वास जताया।
एसआईटी ने सांसद को उनके दिल्ली स्थित आवास पर बीएनएसएस की धारा 35 के तहत नोटिस भेजा था, जिसमें 8 अप्रैल को पेश होने का समय दिया गया था। निर्धारित समय पर वे सुबह 11:15 बजे कई अधिवक्ताओं के साथ थाने पहुंचे, जहां एएसपी श्रीशचंद और सीओ कुलदीप सिंह ने उनसे करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की।
पेशी से पहले सांसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "मैं कानून और संविधान में विश्वास करता हूं। न्यायपालिका पर मेरा भरोसा है। आज तबीयत ठीक नहीं है, डॉक्टर ने आराम की सलाह दी है, फिर भी मैं पेश हो रहा हूं ताकि यह संदेश न जाए कि मैं जांच से बच रहा हूं।"
संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा के संबंध में एफआईआर संख्या 335/24 दर्ज की गई थी। इस मामले में सांसद बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल को नामजद किया गया था, जबकि 800 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया था।
जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट ने एसआईटी को दिए बयान में आरोप लगाया कि सांसद बर्क ने 22 नवंबर को भड़काऊ भाषण दिया था और भीड़ जुटाने की अपील की थी। उन्होंने सर्वे को रुकवाने की बात भी कही थी। इस बयान के बाद सांसद की मुश्किलें और बढ़ गई हैं, क्योंकि यही आरोप अब एसआईटी की पूछताछ का मुख्य आधार बने हैं।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पहले से ही हैं और सांसद से जांच में सहयोग लेकर जल्द ही चार्जशीट अदालत में दाखिल की जाएगी।
यह मामला अब हाई-प्रोफाइल होता जा रहा है, और आने वाले दिनों में इससे जुड़े कई और राजनीतिक और कानूनी पहलुओं पर नजर बनी रहेगी।