अखिलेश के निशाने पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निशाने पर अब राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा है | अखिलेश ने इसे लेकर तंज कसा है

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के बारे में जब अखिलेश से पूछा गया तो , तो उन्होंने अन्य आयोजनों का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें तो निमंत्रण ही नहीं मिलता.समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर से जारी एक वीडियो में पत्रकारों ने अखिलेश यादव से पूछा कि क्या वे कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे ,इस पर उन्होंने कहा, मुश्किल तो ये है कि कई बड़े आयोजन होते हैं, हम लोगों को निमंत्रण ही नहीं मिलता, तो अपने आप हम क्या मांगे निमंत्रण.

वहीं पत्रकारों ने जब राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में मिले निमंत्रण के बारे में याद दिलाया तो उन्होंने कहा कि वो तो मांगने से मिला था.