Published On :
17-May-2024
(Updated On : 18-May-2024 12:33 pm )
कांग्रेस, एसपी के लिए सिर्फ परिवार और सत्ता ही मायने रखती है;मोदी .
Abhilash Shukla
May 18, 2024
Updated 12:33 pm ET
कांग्रेस, एसपी के लिए सिर्फ परिवार और सत्ता ही मायने रखती है;मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लिए सिर्फ परिवार और सत्ता ही मायने रखती है.पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक रैली को संबोधित करते हुए ये आरोप लगाए.पीएम मोदी ने कहा, किसी भ्रम में मत रहिए. देश जब आज़ादी का आंदोलन लड़ रहा था और उस वक्त देश के टुकड़े करने की बात आती थी, तो देश का हर व्यक्ति कहता था कि देश के टुकड़े थोड़ी होते हैं.लेकिन देश के टुकड़े हो गए ना. इन्होंने देश के टुकड़े कर दिए. ये किसी भी हद तक जा सकते हैं. इनका ट्रैक रिकॉर्ड ही ऐसा है.
पीएम मोदी ने कहा,कांग्रेस और एसपी के लिए देश कुछ नहीं है, इनके लिए परिवार और पावर ही सबकुछ है. एसपी और कांग्रेस वाले पावर में आए तो रामलला को फिर से टेंट में भेज देंगे और मंदिर पर बुलडोजर चला देंगे.
''जरा योगी जी से ट्यूशन लो कि बुलडोजर कहां चलाना है और कहां नहीं चलाना है.''पीएम मोदी ने यह भी दावा किया कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे इंडिया गठबंधन में बिखराव शुरू हो गया है.