Published On :
10-Jul-2024
(Updated On : 10-Jul-2024 11:33 am )
हाथरस मामला; योगी सरकार ने एसडीएम, सीओ समेत छह अफ़सरों को निलंबित किया.
Abhilash Shukla
July 10, 2024
Updated 11:33 am ET
हाथरस मामला; योगी सरकार ने एसडीएम, सीओ समेत छह अफ़सरों को निलंबित किया
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाथरस मामले में एसडीएम, सीओ समेत छह अफ़सरों को निलंबित कर दिया है.यूपी सरकार की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि हाथरस सत्संग हादसे की जांच के लिए बनी एसआईटी की रिपोर्ट के बाद ये कार्रवाई की गई है.रिपोर्ट में हादसे के लिए किसी साज़िश से इनकार नहीं किया गया है.
इसमें ये भी कहा कि आयोजकों की लापरवाही से हादसा हुआ. आयोजन में बड़ी संख्या लोगों को बुलाया गया लेकिन उनके लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए.रिपोर्ट के मुताबिक़, स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने आयोजन को गंभीरता से नहीं लिया.
उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस बारे में ठीक से जानकारी नहीं दी.
हादसे की गहन जांच के लिए न्यायिक आयोग भी अपनी कार्यवाही शुरू कर चुका है.
दो जुलाई को हाथरस के सिकन्द्राराऊ इलाके में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद सरकार ने इसकी जांच के लिए एसआईटी बनाई थी.