यूपी में शुभांशु शुक्ला के नाम से छात्रवृत्ति योजना शुरू करेगी सरकार, सीएम योगी ने की घोषणा, लखनऊ में हुआ जोरदार स्वागत.


लखनऊ। अंतरिक्ष यात्री वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज लखनऊ में थे। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। लखनऊ के लोकभवन में उनका अभिनंदन किया गया। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि यूपी सरकार शुभांशु शुक्ला के नाम पर स्कॉलरशिप योजना का शुभारंभ करेगी।
सीएम योगी ने कहा कि चार दशक बाद भारत के अपने किसी सदस्य को अंतरिक्ष में जाने का अवसर उपलब्ध हुआ। यह हमारा सौभाग्य है कि यह अवसर लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को मिला। सीएम योगी ने कहा कि ये हमारे देश के लिए आज की ही सफलता नहीं है बल्कि उस विरासत का हिस्सा है जो कि हमारे जीन्स में पहले से ही मौजूद है। ये हमारे देश की अविश्वविसनीय प्रतिभा का प्रदर्शन है। शुभांशु का अनुभव हमारे देश के अंतरिक्ष के क्षेत्र से जुड़े अन्य मिशन में मदद करने वाला साबित होगा। उनके अनुभवों से हमारी नई पीढ़ी सीखेगी।
इस अवसर पर शुभांशु शुक्ला ने कहा कि आज जब से लखनऊ आया हूं तब से 2000 से ज्यादा सेल्फी ली है। वास्तव में जब कहते हैं कि मुस्कुराइए कि आप लखनऊ में हूँ, उसे आज महसूस किया। दिल्ली से लेकर लखनऊ तक एक्साइटमेंट और उत्साह देखा। इस बार का स्पेस डे खास था और जो सीएम ने कहा कि आने वाले समय में लोग इसरो की बात करेंगे, वो बिल्कुल दिखता है। कार्यक्रम में इसरो के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन कहते हैं कि शुभांशु शुक्ला गए और वापस आए और उन्होंने एक उत्कृष्ट कार्य किया है।