Published On :
25-Sep-2024
(Updated On : 25-Sep-2024 11:19 am )
कांग्रेस आरक्षण विरोधी, दलित नेता इससे दूर रहें;मायावती.
Abhilash Shukla
September 25, 2024
Updated 11:19 am ET
कांग्रेस आरक्षण विरोधी, दलित नेता इससे दूर रहें;मायावती
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने आरक्षण के सवाल पर कांग्रेस को घेरा है.
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एससी,एसटी,ओबीसी आरक्षण नीति स्पष्ट नहीं बल्कि छलकपट की है. अपने देश में इनके वोट के लिए ये आरक्षण का समर्थन व इसे 50 फीसदी से ऊपर बढ़ाने की वकालत तथा विदेश में जाकर इनके आरक्षण को खत्म करने की बात करते हैं. इनके इस दोहरे मापदंड से बच कर रहें.
उन्होंने दलित नेताओं को कांग्रेस और दूसरे संविधान, रिजर्वेशन और एससी-एसटी ओबीसी विरोधी पार्टियों से दूर रहने की सलाह दी.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में जाकर कहा कि रिजर्वेशन खत्म होना चाहिए. कांग्रेस और दूसरी जातिवादी पार्टियां शुरू से ही आरक्षण का विरोधी रही हैं.
उन्होंने लिखा,यह भी सच है कि केन्द्र में इनकी सरकार ने ओबीसी आरक्षण सम्बन्धी मण्डल कमीशन रिपोर्ट लागू नहीं की थी. साथ ही, बीएसपी के संघर्ष से एस सी एस टी के पदोन्नति में आरक्षण को प्रभावी बनाने के लिए संसद में लाए गए संविधान संशोधन बिल को भी कांग्रेस ने पास नहीं होने दिया, जो अभी तक लम्बित है.