रायबरेली में राहुल गांधी का भाजपा ने किया जोरदार विरोध, पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहने के मामले में माफी की मांग.


लखनऊ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को अपने संसदयी क्षेत्र रायबरेली पहुंचे। भाजपा ने उनका जोरदार विरोध किया। जिस रास्ते से अपने कार्यक्रम के लिए जा रहे थे, उसी हाईवे पर भाजपा के मंत्री और नेता धरना देकर बैठ गए। भाजपा नेताओं की मांग थी कि राहुल गांधी बिहार में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कहे गए अपशब्द हेतु मांफी मांगें।
बताया जाता है कि योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर विरोध जताया। दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने बिहार में पीएम मोदी की मां को गाली दी। राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए और पीएम मोदी की मां को गाली देने वाले कार्यकर्ताओं की निंदा करनी चाहिए। अगर वह खुद ही कह देते हैं जो हुआ मैं उसके लज्जित हूं, तो शायद ठीक था, लेकिन मुझे लगता है कि राहुल खुद ही यह चाहते हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी वापस जाओ के नारे लगाए।
राहुल गांधी ने फिर लगाए वोट चोरी के आरोप
राहुल गांधी ने रायबरेली की हरचंदपुर विधानसभा सीट पर बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहले हमें लगता था कि चुनाव परिणाम में दाल में कुछ काला है पर महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव परिणाम देखने के बाद हमें वोट चोरी के ब्लैक एंड वाइट सबूत मिले। चुनाव चोरी किए जा रहे हैं। जनता से उनका हक छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता बब्बर शेर हैं। हम सब संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।