Published On :
15-Apr-2024
(Updated On : 17-Apr-2024 01:36 pm )
अरुण गोविल ने की संविधान बदलने की बात.
Abhilash Shukla
April 17, 2024
Updated 1:36 pm ET
अरुण गोविल ने की संविधान बदलने की बात
लोकसभा चुनाव में मेरठ से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और धारावाहिक रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले कलाकार अरुण गोविल ने भी अब संविधान में बदलाव की बात कही है.. पत्रकारों से बात करते हुए अरुण गोविल ने कहा है कि बदलाव करना प्रगति की निशानी होती है.
अरुण गोविल ने कहा, संविधान जब हमारे देश का बना था तब उसमें धीरे-धीरे परिस्थितियों के हिसाब से बदलाव हुए हैं. बदलाव करना प्रगति की निशानी होती है, उसमें कोई खराब बात नहीं है. तब परिस्थितियां कुछ और थी, अब कुछ और हैं. अरुण गोविल ने कहा, संविधान किसी एक व्यक्ति की मर्ज़ी से नहीं बदलता है, सर्वसम्मति होती है तो बदलता है, अगर ऐसा कुछ होगा तो किया जाएगा.पत्रकारों ने जब पूछा कि क्या चार सौ पार का नारा इसलिए दिया गया है क्योंकि सरकार का ऐसा कुछ बड़ा करने की इच्छा है?इसके जवाब में अरुण गोविल ने कहा, “मुझे ये महसूस होता है क्योंकि मोदी जी ऐसे ही कोई बात नहीं कहते हैं, उसके पीछे कोई ना कोई अर्थ ज़रूर होता है.