Published On :
10-Aug-2024
(Updated On : 10-Aug-2024 01:23 pm )
इंस्टाग्राम आपके लिए लेकर आया है नई सुविधा, अब आप एक साथ जोड़ सकेंगे 20 फोटो और वीडियो.
Ardhendu bhushan
August 10, 2024
Updated 1:23 pm ET
इंदौर। इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लेकर आता रहता है। कुछ समय पहले ही एक नया अपडेट आया है। इसके तहत यूजर्स एक ही पोस्ट में 20 फोटो या वीडियो शेयर कर सकते हैं। पहले यह सीमा 10 फोटो या वीडियो की थी। यह अपडेट इफेक्टिव तरीके से फोटों की क्वालिटी को बढ़ा देता है, जिससे यूजर्स को लंबी गैलरी दिखाने लगती है। यह फीचर विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी है जो अपनी स्टोरीज, ट्यूटोरियल्स या किसी विशेष अवसर को अधिक विस्तार से शेयर करना चाहते हैं.
इस तरह से कर सकते हैं इस्तेमाल
पहले अपने इंस्टाग्राम एप को अपडेट करें। इसके बाद, पोस्ट बनाने के लिए '+' आइकन पर क्लिक करें। अब गैलरी से 20 फोटो या वीडियो चुनें। हर स्लाइड के लिए कैप्शन, स्टिकर्स, और टैग्स भी जोड़ सकते हैं। जब सभी स्लाइड्स तैयार हो जाए तो शेयर कर दें। इस नई सुविधा से इंस्टाग्राम पर कंटेंट को और भी रोचक और बड़ा बनाने में मदद मिलेगी। कंपनी ने X पर इस खबर के बारे में पोस्ट भी किया है।