Published On :
21-Mar-2025
(Updated On : 21-Mar-2025 10:27 am )
तेलंगाना ; मिस वर्ल्ड 2025 के आयोजन पर सियासी घमासान.
Abhilash Shukla
March 21, 2025
Updated 10:27 am ET
तेलंगाना ; मिस वर्ल्ड 2025 के आयोजन पर सियासी घमासान
भारत में इस साल दुनिया की सबसे चर्चित ब्यूटी और मॉडलिंग प्रतियोगिता - मिस वर्ल्ड का आयोजन किया जाना है। हालांकि, प्रतियोगिता शुरू होने में अभी एक महीने से अधिक का समय है, लेकिन इससे पहले ही तेलंगाना में इसके आयोजन को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है।
विपक्ष का विरोध
भारतीय राष्ट्र समिति (बीआरएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को तेलंगाना में आयोजित करने पर कड़ा विरोध जताया है। विपक्ष का कहना है कि राज्य पहले ही आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहा है।
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव (केटीआर) ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने तेलंगाना सरकार द्वारा इस आयोजन के लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित करने के फैसले को गैर-जिम्मेदाराना बताया।
केटीआर ने कहा:पेंशन का भुगतान, सरकारी कर्मियों की तनख्वाह और कल्याणकारी योजनाओं के लिए वित्तीय प्रबंधन में देरी हो रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार जनता के पैसे को ब्यूटी कॉन्टेस्ट में लगाने की तैयारी कर रही है।"
सरकार का पक्ष
दूसरी ओर, सत्तारूढ़ कांग्रेस ने इस आयोजन को तेलंगाना के लिए वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बनाने का एक सुनहरा अवसर बताया है। कांग्रेस का कहना है कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के आयोजन से राज्य में पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
सरकार का मानना है कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम राज्य की सांस्कृतिक और पर्यटन संपदा को प्रदर्शित करने में मदद करेंगे।
आगे की राह
तेलंगाना में मिस वर्ल्ड 2025 का आयोजन राजनीतिक विवादों के बीच एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है। अब देखना होगा कि कांग्रेस सरकार इस आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित कर पाती है या विपक्ष का विरोध इसके रास्ते में बाधा बनेगा।