Published On :
08-Jun-2024
(Updated On : 08-Jun-2024 02:08 pm )
रामोजी फ़िल्म सिटी के मालिक रामोजी राव का निधन.
Abhilash Shukla
June 8, 2024
Updated 2:08 pm ET
रामोजी फ़िल्म सिटी के मालिक रामोजी राव का निधन
ईटीवी नेटवर्क और रामोजी फ़िल्म सिटी के प्रमुख रामोजीराव का निधन हो गया है. वो 87 वर्ष के थे. वो बीमार चल रहे थे.हैदराबाद में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. शनिवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.हाई ब्लड प्रेशर और सांस लेने में तकलीफ़ की शिकायत के बाद उन्हें 5 जून को हैदराबाद के स्टार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
वरिष्ठ बीजेपी नेता जी. किशन रेड्डी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा है कि तेलुगू मीडिया में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें याद किया जाएगा.उन्होंने पत्रकारिता में उनके योगदान को भी याद किया.रामोजीराव का जन्म 1936 में कृष्णा ज़िले के पेडापारुपुडी में हुआ था. उनके माता-पिता ने उनका नाम रामय्या रखा था, जिसे बाद में उन्होंने बदल कर रामोजी राव कर लिया था.