Published On :
15-Feb-2024
(Updated On : 15-Feb-2024 01:43 pm )
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती संघ पर लगा निलंबन हटाया.
Abhilash Shukla
February 15, 2024
Updated 1:43 pm ET
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती संघ पर लगा निलंबन हटाया
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने भारतीय कुश्ती संघ का निलंबन तुरंत प्रभाव से हटा दिया है. बीते साल 23 अगस्त को यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने चुनाव न कराने को लेकर कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया था.
यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने 9 फरवरी को बैठक के दौरान भारतीय कुश्ती संघ के निलंबन की समीक्षा की थी और इसके बाद उसने निलंबन हटाने का फ़ैसला किया. गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर में कुश्ती संघ के चुनाव में पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह की जीत हुई थी. इसके बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का ऐलान किया था.
पहलवानों के विरोध के बाद खेल मंत्रालय ने नवनिर्वाचित भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया था.