नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट 2025: गुकेश ने क्लासिकल टाइम कंट्रोल में पहली बार मैग्नस कार्लसन को हराया.
_68009_02062025100211.jpg)

नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट 2025: गुकेश ने क्लासिकल टाइम कंट्रोल में पहली बार मैग्नस कार्लसन को हराया
नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट 2025 के छठे राउंड में वर्ल्ड चैंपियन गुकेश दोम्माराजू ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराकर इतिहास रच दिया। यह पहली बार है जब गुकेश ने मैग्नस को क्लासिकल टाइम कंट्रोल में मात दी है।
यह मुकाबला नॉर्वे के स्टवान्गर में खेला गया।
गौरतलब है कि टूर्नामेंट के पहले राउंड में गुकेश को मैग्नस कार्लसन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए छठे राउंड में जीत दर्ज की।
गुकेश दोम्माराजू शतरंज इतिहास में सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले खिलाड़ी हैं। वह भारत के चेन्नई शहर से ताल्लुक रखते हैं।