Published On :
23-Sep-2024
(Updated On : 23-Sep-2024 11:17 am )
चेस ओलंपियाड ;पहली बार भारत के खाते में आया गोल्ड.
Abhilash Shukla
September 23, 2024
Updated 11:17 am ET
चेस ओलंपियाड ;पहली बार भारत के खाते में आया गोल्ड
हंगरी में चल रहे 45 वें चेस ओलंपियाड की ओपेन कैटेगरी में भारतीय पुरुष और महिला टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.भारत के जीत के हीरो रहे डी गुकेश और अर्जुन एरिगैसी.भारतीय पुरुष टीम में अर्जुन एरिगैसी, गुकेश डी, आर. प्रज्ञानानंद और विदित गुजराती, पी. हरिकृष्णा और श्रीनाथ नारायण शामिल हैं.
वहीं दूसरी तरफ भारत की महिला टीम ने भी चेस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीत लिया है.भारतीय महिला चेस टीम में हरिका द्रोणावल्ली, वैशाली रमेशबाबू, दिव्या देशमुख, वंतिका अग्रवाल, तानिया सचदेव और अभिजीत कुंटे शामिल हैं.
पुरुष चेस के मुकाबले में भारतीय टीम ने स्लोवेनिया के विरुद्ध अपने मैच में कम से कम टाई हासिल की और यह स्वर्ण पदक जीता. इस मैच में गुकेश डी ने व्लादिमीर फेडोसीव को हराया और अर्जुन एरिगैसी ने जन सुबेलज को हराया है.