Published On :
17-Sep-2024
(Updated On : 17-Sep-2024 10:16 am )
एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024: भारत फाइनल में .
Abhilash Shukla
September 17, 2024
Updated 10:16 am ET
एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024: भारत फाइनल में
एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल में सोमवार को भारतीय टीम ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हरा दिया.भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल दागे. वहीं उत्तम सिंह और जरमनप्रीत सिंह ने एक-एक गोल किया. दक्षिण कोरिया के लिए यांग जिहुन ने एक गोल किया.
आज भारत का फाइनल मुकाबला चीन से होगा. इससे पहले चीन पाकिस्तान को 2-0 से हराकर फाइनल में पहुंचा है. भारत दक्षिण कोरिया से पहले पाकिस्तान, चीन, जापान और मलेशिया को हरा चुका है.इस प्रतियोगिता में भारत अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है.