जयपुर–अजमेर हाईवे पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुःख.


जयपुर–अजमेर हाईवे पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुःख
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर–अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगने की घटना की जानकारी दी है।
सीएम शर्मा ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा,जयपुर ग्रामीण के मोजमाबाद थाना क्षेत्र में जयपुर–अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगने की दुर्घटना अत्यंत दुःखद है।
उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
फिलहाल इस हादसे में जान-माल की हानि के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों के उपचार और प्रभावितों की सहायता के निर्देश दिए हैं।
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी इस घटना पर चिंता जताते हुए एक्स पर लिखा, इस अप्रत्याशित दुर्घटना को लेकर मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि सभी लोग सुरक्षित रहें तथा किसी प्रकार की जनहानि न हो।