चुनाव आयोग की प्रेस कान्फ्रेंस के बाद राहुल गांधी का पलटवार, कहा-पहले छुपकर चोरी करते थे, अब खुलेआम कर रहे हैं.


नई दिल्ली। वोट चोरी के आरोपों पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को पलटवार किया। बिहार में वोट अधिकार यात्रा के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि पहले छुपकर चोरी करते थे और अब एसआईआर से खुलेआम चोरी कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा इसलिए शुरू की गई है, क्योंकि लंबे समय से लोगों को चुनावों में धांधली का शक था। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीत जाता है, लेकिन चार महीने बाद जब विधानसभा चुनाव होते हैं, तो भाजपा जीत जाती है। जांच करने पर हमें पता चला कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच चुनाव आयोग ने जादुई तरीके से महाराष्ट्र में 1 करोड़ नए मतदाता बना दिए। हमने चुनाव आयोग से पूछा कि ये 1 करोड़ नए मतदाता कहां से आए और कौन हैं, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जब हमने चुनाव आयोग से रिकॉर्डिंग मांगी तो वो कहने लगे कि वे सीसीटीवी नहीं देंगे। फिर हमने कहा कि हमें वोटर लिस्ट दे दो। उन्होंने कहा कि वे इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट नहीं देंगे। चुनाव आयोग और भाजपा ने मिलकर बेंगलुरु सेंट्रल में वोट चोरी की। मैं आपको यह गारंटी के साथ बता रहा हूं।
कांग्रेस ने कहा-चुनाव आयोग ने फिर झूठ बोला
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने आज जब प्रेस वार्ता कर राहुल गांधी को कड़े शब्दों में माफी मांगने को कहा तो कांग्रेस ने आयोग पर भाजपा के साथ मिलीभगत कर काम करने के आरोप लगाए। कांग्रेस ने कहा कि चुनाव आयोग का यह दावा कि वह सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष के बीच कोई अंतर नहीं करता, हास्यास्पद है। पार्टी ने कहा कि सीईसी ने राहुल गांधी की तरफ से उठाए गए किसी भी प्रश्न का सार्थक उत्तर नहीं दिया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव आयोग न केवल अपनी अक्षमता बल्कि पक्षपात के लिए भी पूरी तरह से उजागर हो गया है।