मनसे के मराठी विवाद पर भड़के सीएम फडणवीस, कहा- भाषा पर गर्व है लेकिन गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं.


मुंबई। महाराष्ट्र में मनसे कार्यकर्ताओं ने एक रेस्टोरेंट मालिक को मराठी न बोलने पर पिटाई कर दी थी। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं स्पष्ट शब्दों में बताना चाहता हूं महाराष्ट्र में मराठी भाषा पर गर्व करने में कोई गलत बात नहीं है, लेकिन भाषा के चलते अगर कोई गुंडागर्दी करेगा तो इसे हम सहन नहीं करेंगे।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में एक रेस्टोरेंट के मालिक को मराठी न बोलने की वजह से कुछ मनसे कार्यकर्ताओं ने पीटा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसमें दिखा था कि जब उनसे कार्यकर्ताओं ने पूछा कि महाराष्ट्र में कौन सी भाषा बोली जाती है तो उसने जवाब दिया था कि सभी, जिसपर उसे कार्यकर्ताओं ने थप्पड़ जड़ दिया था।
भाषा को लेकर उपजे विवाद के बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं स्पष्ट शब्दों में बताना चाहता हूं महाराष्ट्र में मराठी भाषा पर गर्व करने में कोई गलत बात नहीं है लेकिन भाषा के चलते अगर कोई गुंडागर्दी करेगा तो इसे हम सहन नहीं करेंगे। कोई अगर भाषा के आधार पर मारपीट करेगा तो यह सहन नहीं किया जाएगा। जिस प्रकार की घटना हुई है उसपर पुलिस ने कार्रवाई भी की है और आगे भी अगर कोई इस तरह भाषा को लेकर विवाद करेगा तो उसपर कार्रवाई होगी। इधर, मनसे कार्यकर्ताओं की करतूत पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने जी न्यूज से बात करते हुए कहा कि मराठी तो बोलनी ही पड़ेगी इसमें कुछ गलत नहीं है। इस तरह से मारपीट करना तो इतनी हिम्मत है तो उधर जाओ न मोहल्लों में। वहां जाकर हिम्मत दिखाओ न, मराठी तो हर किसी को आनी ही चाहिए लेकिन उसके लिए जोर जबरदस्ती, हमारे हिंदी भाई भी अच्छी तरह से मराठी बोलते है।