कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताने वाले विजय शाह पचमढ़ी पहुंचे, भाजपा के शिविर में लेंगे ‘प्रशिक्षण’.


भोपाल। ऑपरेशन सिंदूर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताने वाले मंत्री विजय शाह पंचमढ़ी में आयोजित भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे। शायद वहां गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के वरिष्ठ नेता उन्हें जुबान पर कंट्रोल रखने का प्रशिक्षण दे पाएं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के ऑपरेशन सिंदूर पर भाजपा को पूरे देश में बदनाम करने वाले मंत्री शाह कुछ समय से कैबिनेट की बैठक से दूरी बना रहे थे और भाजपा भी उनसे बचने की कोशिश कर रही थी। पिछले दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में वे फिर से नजर आए थे, तब से उनके प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे।
भाजपा के गले की हड्डी बने
जिस ऑपरेशन सिंदूर को पीएम मोदी सहित पूरी भाजपा पूरे विश्व में भुना रही है, उसका पलीता लगाने में विजय शाह का बहुत बड़ा योगदान है। पीएम मोदी ने विश्व को मैसेज देने के लिए कर्नल सोफिया कुरैशी को ऑपरेशन सिंदूर में प्रमुखता दी, लेकिन मंत्री शाह ने उन्हें आतंकवादियों की बहन बता दिया। इसके बाद पूरे देश में भाजपा की बदनामी होती रही। विपक्ष तो दूर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने इसमें सख्त रुख अपनाया, फिर भी भाजपा ने सिर्फ समझाइश देकर शाह को बख्श दिया। कहा जा रहा है कि आदिवासी वोट बैंक नाराज न हो जाए, इसलिए भाजपा, शाह को अपने गले का हड्डी बनाकर बैठी है।
कोर्ट ने जमकर लगाई थी फटकार
उल्लेखनीय है कि शाह की टिप्पणी को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने स्वत:सज्ञान लेते हुए उन्हें जमकर फटकार लगाई थी। जब भाजपा के सारे दिग्गज चुप बैठे थे तो हाईकोर्ट के आदेश पर ही विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। इसके बाद भी शाह की अकड़ ऐसी कि वे सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए, लेकिन वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने भी शाह को जमकर फटकार लगाई और अब उसी के निर्देश पर बनी एसआईटी शाह के मामले की जांच कर रही है। लेकिन, इससे भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ा और यही वजह है कि शाह आज प्रशिक्षण शिविर में गृह मंत्री अमित शाह के सामने गर्दन ऊंची कर बैठेंगे।