मध्यप्रदेश के आईजी इंटेलीजेंस से मोबाइल लूटने वाले दो बदमाश पकड़ाए, एक मोबाइल बरामद, दूसरे की तलाश जारी.


भोपाल। भोपाल के सबसे सुरक्षित और हाईप्रोफाइल कॉलोनी चार इमली से मध्यप्रदेश के आईजी इंटेलीजेंस से दो मोबाइल लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इनसे एक मोबाइल बरामद कर लिया गया है, लेकिन एक अन्य आरोपी और मोबाइल की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार बदमाशों ने एक मोबाइल चूनाभट्टी थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर में फेंक दिया था, जो पुलिस ने बरामद कर लिया, जबकि दूसरा मोबाइल अपने साथ ले गए थे। लूट में तीन बदमाश शामिल थे। पुलिस को लूट के बाद भागते हुए बदमाशों का सीसीटीसी फुटेज भी मिल गया है। फुटेज के आधार पर आधा दर्जन बदमाशों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है। लूट में शामिल तीसरे बदमाश और आईजी के एक मोबाइल की अभी तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार डॉ. आशीष मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात खाना खाकर चार इमली में टहल रहे थे। तभी बाइक सवार तीन बदमाश आए और उनसे दो मोबाइल झपट्टा मारकर छीन लिए थे। आईजी इंटेलीजेंस डॉ. आशीष एक मोबाइल हाथ में लिए हुए थे, जबकि दूसरा मोबाइल दूसरे हाथ से कान में लगाकर बात कर रहे थे। बाइक सवार बदमाश उनका पीछा करते हुए आए और दोनों बदमाशों ने एक साथ उनके दोनों हाथ से मोबाइल लूटकर बाइक में बैठकर एकांत पार्क की तरफ भागे थे।
पूरी पुलिस फोर्स सकते में
आईजी के साथ हुई लूट से पूरे प्रदेश का पुलिस अमला सकते में था। आईजी डॉ. आशीष के मोबाइल में पूरे प्रदेश के अपराध संबंधी गुप्त जानकारियां थीं, जो उन्हें जिलों के पुलिस अधीक्षकों और जोन के विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक भेजते हैं। ऐसे में मोबाइल बरामद करना जरूरी था। घटना के बाद भोपाल के आधा दर्जन पुलिस थानों के प्रभारियों को अलग-अलग टीम के साथ बदमाशों की धरपकड़ में जुटी थी। पुलिस की आधा दर्जन टीमें रात भर सर्चिंग के बाद आधा दर्जन संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ की तो लूट के संदिग्ध दो बदमाशों के संबंध में पता चल गया।