मध्यप्रदेश में एक से 21 मई तक होंगे तबादले, अगली कैबिनेट बैठक में आएगी ट्रांसफर पॉलिसी.


भोपाल। मध्यप्रेदश की ट्रांसफर पॉलिसी को अगली कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी जाएगी। एक मई से 21 मई तक तबादले हो सकेंगे। पिछले साल के अंत में कुछ विशेष मामलों में तबादलों की छूट दी गई थी, लेकिन इसमें कई कर्मचारी ट्रांसफर से वंचित रह गए थे।
भोपाल में आज हुई कैबिनेट की बैठक से पहले सीएम डॉ.मोहन यादव ने कहा था कि ट्रांसफर पॉलिसी जल्द आएगी। बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अगली बैठक में इसे मंजूरी दी जाएगी। शुक्ल ने बताया कि टाइगर रिजर्व के बफर जोन एरिया में टाइगर और इंसान के बीच मुठभेड़ के कारण दुर्घटनाएं होती हैं। इसलिए बफर जोन में कुछ विकास के ऐसे काम कराए जाएंगे जिससे इन घटनाओं को रोका जा सके। 145 करोड़ रुपए की सीमा तक के काम किए जाएंगे। बफर जोन में चार सालों में टाइगर की संख्या 526 से बढ़कर 785 हो गई है। इसलिए स्वाभाविक है बफर में इंसान, टाइगर और गाय पर हमले होते हैं। संवेदनशील वन क्षेत्रों में फेंसिंग करने के लिए नई योजना पर तीन सालों में 145 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
कन्यादान योजना में दो सौ से ज्यादा जोड़े नहीं होंगे
डिप्टी सीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाय योजना में 49 हजार रुपए डीबीटी से ट्रांसफर किए जाते हैं और 6 हजार रुपए आयोजन में खर्च होते हैं। आगामी 15 मई तक सामूहिक विवाह के लिए जो पंजीयन हुए हैं वो पूर्व की तरह होंगे। अब उस योजना में संशोधन करते हुए ये तय किया है कि कम से कम 11 और अधिकतम दो सौ जोड़ों का एक जगह पर विवाह होगा। ताकि व्यवस्था बेहतर हो सके। वर वधु के परिवारों के लिए व्यवस्थाएं बेहतर हों। जिले में एक जगह पर हजार-दो हजार शादियों के बजाए जिले के अलग-अलग ब्लॉक लेवल पर विवाह समारोह कराए जा सकेंगे।
ग्वालियर में टेलीकॉम मेन्युफेक्चरिंग जोन
डिप्टी सीएम शुक्ल ने बताया कि ग्वालियर में टेलीकॉम मेन्युफेक्चरिंग जोन बनाने के लिए राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार को अपनी सहमति भेजी है। केन्द्र की सहमति के बाद 12 हजार करोड़ के निवेश होंगे और 5 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रेदश में 5 मई तक 60 मीट्रिक टन गेहूं का उर्पाजन का टारगेट पूरा हो जाएगा। किसानों के खातों में 10562 करोड़ रुपए से अधिक की राशि भेजी जा चुकी है।
एमपी टेक कॉनक्लेव 27 अप्रैल को इंदौर में
27 अप्रैल को इंदौर में एमपी टेक कॉन्क्लेव ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में होगी। इसममें 500 से ज्यादा टेक्नोलॉजी कंपनियां शामिल होंगी। इसके साथ ही बैठक में पोप फ्रांसिस के निधन पर 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक दो दिन का प्रदेश में राजकीय शोक रखने का निर्णय लिया है।
चीता रेलोकेशन की हुई चर्चा
डिप्टी सीएम ने बताया कि कूनों में चीतों को लाने के बाद उनकी वंश वृद्धि सफल हुई है। बीते दिनों गांधीसागर अभयारण्य में दो चीतों की शिफ्टिंग हुई है। कैबिनेट में इस पर चर्चा हुई है। चीता रेलोकेशन में मप्र ने जो काम किया है। उसकी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तारीफ हो रही है। कैबिनेट बैठक में सीएम ने सभी प्रभारी मंत्रियों को गर्मियों में पेजयल व्यवस्था की सतत समीक्षा करने के लिए निर्देश दिए हैं।