इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, दो दिन पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को भी मिला था ई-मेल.


इंदौर। भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाए जाने के बाद इदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एक ईमेल मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव को आया है, जिसमें लिखा है-आपके होलकर स्टेडियम में बम विस्फोट होगा। दो दिन पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को भी ऐसी ही धमकी ई-मेल के जरिए मिली थी।
ई-मेल मिलने के बाद एमपीसीए ने पुलिस को सूचना दी। बस निरोधक दस्ते और तुकोगंज पुलिस ने स्टेडियम में जाकर जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला। धमकी फर्जी साबित हुई। अब पुलिस पता लगा रही है कि ईमेल किसने भेजा था। प्राप्त हुए ईमेल में पाकिस्तान से जुड़ी बातें भी लिखी थी।
धमकी भरे ई-मेल में ऑपरेशन सिंदूर का हवाला भी दिया गया है। क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव के अधिकारिक इमेल एड्रेस पर आए ई-मेल में एक स्टेडियम और अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी गई थी। सचिव ने तुरंत तुकोगंज पुलिस को सूचना दी और बम डिस्पोजल स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने होलकर स्टेडियम की जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला। ई-मेल अंग्रेजी में था। जिसमें लिखा था कि आपके स्टेडियम में विस्फोट होगा। पाकिस्तान से पंगा मत लो। अपनी सरकार को समझाओ। पाकिस्तान के विश्वसनीय स्लीपर सेल देशभर में हैं। ऑपरेशन सिंदूर के कारण आपके स्टेडियम और अस्पताल में ब्लास्ट हो सकता है। ई-मेल में किसी स्टेडियम या अस्पताल का नाम नहीं लिखा था। चूंकि एमपीसीए का मुख्यालय इंदौर में है इसलिए होलकर स्टेडियम की जांच की गई।
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की साइबर सेल भी इसकी जांच कर रही है। इंदौर में इससे पहले दो स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इसके अलावा इंदौर एयरपोर्ट और विमान में बम रखे होने की धमकी भी मिल चुकी है। इंदौर में रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।