इस बार लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर 250 रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे, 12 जुलाई को आएंगे खाते में पैसे, कैबिनेट की बैठक में कई फैसले.


भोपाल। मंत्रालय में आज यानी बुधवार को मोहन कैबिनेट की बैठक में कई फैसले लिए गए। इसमें से लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के लिए एक्स्ट्रा पैसे को देने का फैसला भी लिया गया। 12 जुलाई को लाडली बहनों के खाते में 250 रुपए अतिरिक्त आएंगे।
सीएम डॉ.मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक की जानकारी डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने दी। उन्होंने बताया को 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर दो दिवसीय कार्यक्रम होगा। इसके अलावा प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख रुपए लाड़ली बहनों को 12 जुलाई को दिए जाएंगे। लाडली बहना को रक्षाबंधन के लिए 250 रुपए एक्स्ट्रा दिए जाएंगे।
बिजली कंपनियों में 49 हजार नए पद
कैबिनेट ने बिजली वितरण कंपनियों में 49,263 नवीन पद सृजित करने, मूंग उपार्जन कोटा बढ़ाने और 35 लाख किसानों को आर्थिक राहत देने पर सहमति जताई है। वर्तमान में चल रहे ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन का कोटा बढ़ाया जाएगा। इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखकर अनुरोध किया जाएगा। कृषि सिंचाई जलकर पर लगाए गए ब्याज और दंड को माफ किया जाएगा। इस निर्णय से 35 लाख किसानों को आर्थिक राहत प्रदान होगी और 84 करोड़ से अधिक के व्यय भार को राज्य सरकार वहन करेगी।
66 नई आंगनवाड़ी शुरू होगी
जनजाति उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत जनजातीय क्षेत्रों में 66 नवीन आंगनवाड़ी प्रारम्भ होंगी। आज इसके लिये नवीन पद और आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा जनवरी 2024 में भोपाल में बीआरटीएस को हटाने का निर्णय लिया गया था, इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। दुर्घटनाओं में 51% की कमी आई है। साथ ही हादसों के कारण होने वाली मौतें भी 70 % तक कम हो गई हैं।
दुबई और स्पेन जाएंगे सीएम
लुधियाना में मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों पर आयोजित इंटरैक्टिव सत्र बहुत ही सफल रहा। इसमें ₹15606 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इसी क्रम में मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की 13 से 19 जुलाई तक दुबई और स्पेन की विदेश यात्रा प्रस्तावित है।