अब अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का क्या होगा, हाईकोर्ट के आदेश के बाद कैसे लगाएगा नगर निगम?.


इंदौर। नगर निगम इंदौर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा लगाने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही सिरपुर में स्वामी विवेकानंद की विश्व में सबसे ऊंची प्रतिमा लगाने की भी तैयारी है। हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने हाल ही में महापुरुषों की प्रतिमा लगाने को लेकर एक आदेश जारी किया है, जिसके तहत अब कोई भी प्रतिमा लगाना संभव नहीं। ऐसे में नगर निगम की प्लानिंग का क्या होगा?
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने मुख्य सचिव व सभी विभागों के प्रमुख सचिवों को इस संबंध में आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि पूर्व में भी इस संबंध में आदेश दिया जा चुका है, उसका पालन सुनिश्चित करवाया जाए। हाई कोर्ट ने यह आदेश उज्जैन जिले के माकड़ोन तहसील निवासी राजेश कुमार की ओर से दायर जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए सोमवार को दिया। याचिका में कहा गया था कि माकड़ोन में कुछ समय पहले चौराहे पर लगी डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को पाटीदार समाज के लोगों ने तोड़ दिया था। वे वहां सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा लगाना चाहते थे। डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने के बाद वहां स्थिति अनियंत्रित हो गई थी। कई दिनों तक यह स्थिति बनी रही। इसके बाद कई सामाजिक संस्थाओं ने माकड़ोन नगर परिषद से अलग-अलग महापुरुषों की प्रतिमा लगाने की अनुमति मांगी। परिषद ने विवाद से बचने के लिए उन्हें अलग-अलग स्थानों पर प्रतिमा लगाने की अनुमति देने का आश्वासन भी दिया। याचिका में कहा गया कि इस तरह से चौराहे-चौराहे प्रतिमा लग जाएगी तो यातायात नियंत्रित करना मुश्किल हो जाएगा।
हाईकोर्ट जबलपुर के फैसले का दिया हवाला
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से बताया गया कि हाई कोर्ट की जबलपुर मुख्य पीठ वर्ष 2023 में इस संबंध में स्पष्ट आदेश दे चुकी है। मुख्य पीठ ने चौराहों और सड़कों पर प्रतिमाएं लगाने पर रोक लगाते हुए कहा था कि ऐसे किसी कृत्य की अनुमति नहीं दी जा सकती, जिससे यातायात बाधित होता हो। इस स्पष्ट आदेश के बावजूद चौराहों पर प्रतिमा लगाने की अनुमति दे दी जाती है।
मुख्य सचिव को कोर्ट ने दिए आदेश
एडवोकेट मनीष यादव ने बताया कि कोर्ट ने प्रमुख सचिव को आदेशित किया है कि वह सभी नगर पालिकाओं, नगर परिषदों में इसका सख्ती पालन करवाएं। किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर नई प्रतिमाएं नहीं लगाई जाए।
नई प्रतिमाओं पर लागू होगा आदेश
कोर्ट ने इस मामले में स्पष्ट किया कि यह प्रतिबंध केवल नई प्रतिमाओं पर लागू होगा। जो प्रतिमाएं पहले से सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित हैं, उन पर इस आदेश का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
दो प्रतिमाओं की तैयारी में जुटा है निगम
इंदौर नगर निगम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा लगाने की तैयारी में जुटा है। पिछले दिनों नगर ने कहा था कि अष्टधातु से बनने वाली यह प्रतिमा अन्नपूर्णा-सुदामा नगर लिंक रोड पर स्थापित की जाएगी। नगर निगम इसके निर्माण पर लगभग एक करोड़ रुपए खर्च करेगा। इस प्रतिमा के निर्माण में 6 से 8 मिमी मोटी शीट मेटल का उपयोग होगा, जिसे आंतरिक स्टील फ्रेम से मजबूती दी जाएगी, ताकि यह तेज हवा और अन्य प्राकृतिक दबावों को सह सके। इसके साथ ही सिरपुर स्थित देवी अहिल्या सरोवर उद्यान में स्वामी विवेकानंद की विश्व की सबसे ऊंची 52 फीट की प्रतिमा स्थापित करने की भी तैयारी की जा रही है।