फिर भीड़ नहीं संभाल पाए पं.प्रदीप मिश्रा, कुबरेश्वर धाम में मची भगदड़, भीड़ में दबने से दो महिलाओं की मौत.


सीहोर। प्रसिद्ध कथावाचक पं.प्रदीप मिश्रा के कुबरेश्वर धाम में मंगलवार को भगदड़ मच गई। भीड़ में दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई। बताया जाता है कि 6 अगस्त को यहां कांवड़ यात्रा निकाली जानी है, जिसमें शामिल होने के लिए काफी संख्या में लोग आए हैं।
यह पहला अवसर नहीं है जब कुबरेश्वर धाम में इस तरह के हादसे हुए हों। 2023 में पंडित मिश्रा रुद्राक्ष बांट रहे थे, तब भी भगदड़ मची थी और एक महिला की मौत हो गई थी। कुबरेश्वर धाम में पंडितजी बड़े-बड़े आयोजन तो कर लेते हैं, लोग जुट भी जाते हैं लेकिन भीड़ संभालने की व्यवस्था कभी नहीं होती। 6 अगस्त को यहां कांवड़ यात्रा निकाली जानी है। पूरे देश भर में पंडितजी ने निमंत्रण दे दिया है। लोग आ भी गए हैं, लेकिन भीड़ के लिए व्यवस्था नहीं है।
कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार सुबह भारी भीड़ के दौरान अफरा-तफरी मच गई। इस भगदड़ में दो महिलाओं की दबकर मौत हो गई। दोनों महिलाओं की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है। इस भगदड़ में कई श्रद्धालु घायल भी बताए जा रहे हैं। दरअसल पं. प्रदीप मिश्रा के सान्निध्य में 6 अगस्त को एक विशाल कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है। पंडितजी की इच्छा है कि इसमें 10 लाख श्रद्धालु शामिल हों। इसके लिए भीड़ जमा होने लगी है। इसी भीड़ के कारण आज भगदड़ मची है।
पंडितजी के हर आयोजन में जनता परेशान
पं.प्रदीप मिश्रा जब भी कुबरेश्वर धाम में भीड़ जुटाते हैं, इंदौर से भोपाल आने-जाने वालों की परेशानी बढ़ जाती है। हर बार ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया जाता है। कांवड़ यात्रा के लिए भी ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। भोपाल से इंदौर या देवास की ओर जाने वाले भारी वाहनों का मार्ग बदला गया है। इन्हें परवलिया क्षेत्र के मुबारकपुर जोड़ और खजूरी क्षेत्र के तुमड़ा जोड़ से होते हुए श्यामपुर–कुरावर–ब्यावरा–शाजापुर–मक्सी मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यही रूट इंदौर/देवास से भोपाल लौटने वाले भारी वाहनों के लिए भी रहेगा। भोपाल से आष्टा, देवास, उज्जैन या इंदौर जाने वाले छोटे वाहन अब सीहोर के न्यू क्रिसेंट चौराहे से भाऊखेड़ी जोड़ होते हुए अमलाहा मार्ग का उपयोग करेंगे। वापसी में भी वाहन इसी रूट से होकर भोपाल पहुंचेंगे। इससे ट्रैफिक जाम का सामना करने के साथ ही ज्यादा समय भी लगेगा।