प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा-मध्यप्रदेश की महिलाएं पी रही हैं सबसे ज्यादा शराब, भाजपा हुई हमलावर.


भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के एक बयान से बवाल मच गया है। पटवारी का कहना है कि सबसे ज्यादा शराब मध्य प्रदेश की महिलाएं पीती हैं.। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना के नाम पर वोट लिए गए और आज वही लाडली बहन सबसे ज्यादा नशा कर रही हैं। भाजपा ने इस पर जमकर पलटवार किया है। सीएम मोहन यादव ने भी कहा है कि पटवारी इस बयान के लिए माफी मांगे।
पटवारी ने आरोप लगाया कि पूरे देश में शराब की सबसे ज्यादा खपत मध्य प्रदेश में है। ड्रग्स के मामले में प्रदेश ने पंजाब को भी पीछे छोड़ दिया है। पटवारी ने इसके लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि अगर आपका बेटा बेरोजगार है, अगर आपका बेटा नशा करके आ रहा है, तो इसकी दोषी भाजपा, सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान हैं।
सीएम बोले- माफी मांगें पटवारी
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बयान पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने पलटवार करते हुए कहा, मप्र सरकार लाड़ली बहनों के लिए लगातार काम कर रही है। 50% आबादी के लिए पूर्ववर्ती सरकार द्वारा कई योजनाएं भी चलाई गई थीं। प्रधानमंत्री जी तो 33% अलग से आरक्षण देकर लोकसभा विधानसभा में भी जोड़ रहे हैं। सीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने न कभी आरक्षण दिया। न कभी बहनों को तवज्जो दी। न कभी लाड़ली लक्ष्मी से लेकर लाड़ली बहना जैसी कोई योजना चलाई। उल्टे कांग्रेस के द्वारा बहनों को शराबी कहना ये सारी बहनों आधी आबादी का अपमान है। पटवारी इसके लिए माफी मांगें।
खंडेलवाल ने बताया राहुल का कृपा पात्र
पटवारी के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने एक्स पर लिखा- मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी के प्रिय कृपा पात्र जीतू पटवारी द्वारा प्रदेश की मातृ शक्ति को शराबी कहकर उन्हें अपमानित करने के शर्मनाक बयान की जितने कड़े शब्दों में निंदा की जाए कम है। प्रदेश अध्यक्ष ने आगे लिखा- आज जब देशभर में करोड़ों बहने सात्विक श्रद्धा से निराहार रहकर हरतालिका तीज का व्रत रख रही हैं, ऐसे पावन दिवस मातृ शक्ति के खिलाफ इस तरह के अभद्र और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना न सिर्फ भारतीय संस्कृति बल्कि करोड़ों महिलाओं की आस्था का भी घोर अपमान है।
सुधांशु त्रिवेदी ने बताया दुष्प्रचार
भाजपा के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति सिर्फ भ्रम और दुष्प्रचार करना है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने भी पलटवार करते हुए कहा कि जब किसी नेता की सोच खोखली होती है तो वह महिलाओं को बदनाम करने के लिए झूठे आंकड़ों का सहारा लेता है। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी का यह बयान सिर्फ आंकड़ों की हत्या नहीं, बल्कि महिलाओं के सम्मान की भी हत्या है। महिलाएं नशे में नहीं हैं, बल्कि आपकी मानसिकता नशे में है।