गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लॉस्ट से उड़ा स्लैब, 17 लोगों की मौत, कई घायल .


अहमदाबाद। गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा कस्बे में मंगलवार 1 अप्रैल को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से स्लैब उड़ गया। अब तक 17 लोगों के मौत की खबर आ रही है। कई लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं। आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड के साथ एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची।
डीसा ग्रामीण पुलिस थाने के निरीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि कस्बे के निकट स्थित फैक्ट्री में आग लगने के बाद हुए सिलसिलेवार विस्फोटों के कारण उसके कुछ हिस्से ढह जाने से कई श्रमिक फंस गए। बनासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल ने कहा कि आज सुबह हमें डीसा के औद्योगिक क्षेत्र में एक बड़े विस्फोट की सूचना मिली। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कई घायल मजदूरों को अलग-अलग अस्पतालों में रेफर किया गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री का स्लैब ढह गया। गोदाम का मलबा 200 मीटर दूर तक उछला। जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।
बताया जाता है कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ भी सकती है, क्योंकि संदेह है कि दुर्घटना के समय 20 से अधिक लोग मौजूद थे। अब तक 17 शव बरामद किए गए हैं, 4 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोदाम में केवल भंडारण की अनुमति थी, जबकि यहां गोदाम के नाम पर पटाखा फैक्ट्री चल रही थी। दावा है कि गोदाम में बॉयलर के कारण भीषण आग लग गई।