संघ प्रमुख मोहन भागवत 10 अगस्त को आएंगे इंदौर, कैंसर केयर सेंटर का करेंगे उद्घाटन.


इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत 10 अगस्त को इंदौर आ रहे हैं। वे यहां 96 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे कैंसर केयर हॉस्पिटल के एक हिस्से का उद्घाटन करेंगे। वे यहां अलग-अलग समाजों से जुड़े लोगों के साथ चर्चा भी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि संघ प्रमुख भागवत 3 जनवरी 2025 और 13 जनवरी 2025 को इंदौर आ चुके हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार संघ प्रमुख भागवत श्री गुरुजी सेवा न्यास द्वारा निर्मित माधव सृष्टि आरोग्य केन्द्र एवं कैंसर केयर सेंटर के उद्घाटन में शामिल होने आ रहे हैं। इसके साथ ही विजयनगर क्षेत्र में स्थित एक सभागृह में विभिन्न समाजों से जुड़े लोगों के साथ चर्चा भी करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन अलग-अलग सत्रों में होगा।
दो चरणों में बन रहा है हॉस्पिटल
हॉस्पिटल का यह प्रोजेक्ट दो चरणों में बन रहा है। पहले चरण में लगभग 26 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसेमं दो बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर, प्लस थ्री निर्माण का उद्घाटन होगा। वहीं, इसके दूसरे चरण में हाईटेक मशीनरी और अन्य फ्लोर के निर्माण कार्य किए जाएंगे। श्री गुरुजी सेवा न्यास द्वारा निर्मित माधव सृष्टि आरोग्य केन्द्र एवं कैंसर केयर सेंटर प्रोजेक्ट 96 करोड़ रुपए का है। यह पूरा प्रोजेक्ट जनभागीदारी से बन रहा है।