फिर गरमाया चूहा कांड, एमवाय अस्पताल में पीड़ित परिवारों के साथ जयस और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना.


इंदौर। एमवाय अस्पताल का चूहा कांड फिर गरमाया गया है। रविवार को जयस, भीम आर्मी तथा कुछ अन्य संगठनों के कार्यकर्ता एमवाय अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवारों के साथ धरना दिया। कार्यकर्ताओं की मांग है कि अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों और दोषी कर्मचारियों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए।
जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश मुजाल्दा ने कहा कि इंदौर में घटित चूहाकांड ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण मासूम नवजात बच्चियों की जिंदगी से खिलवाड़ हुआ, वह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार और अव्यवस्था को उजागर कर पीड़ितों को न्याय दिलाना है। अगर डीन, सुपरिटेंडेंट सहित दोषी अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में मासूमों की जान यूं ही खतरे में रहेगी। यह आंदोलन केवल न्याय की मांग ही नहीं बल्कि पूरे स्वास्थ्य तंत्र की जवाबदेही तय करने का प्रयास है। जब डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया और एसडीएम प्रदीप सोनी अस्पताल पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।