महिला हेड कॉन्सटेबल से छेड़छाड़ करने वाले भाजपा नेता अजय यादव को लेकर सियासत गरम, कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने दी आंदोलन की धमकी.


भोपाल। मध्यप्रदेश के बड़वानी में महिला हेड कॉन्स्टेबल से छेड़ाछाड़ करने पर भाजपा के सिलावद मंडल अध्यक्ष अजय यादव को लेकर सियासत गरम हो गई है। महिला द्वारा केस दर्ज करने के बाद अब कांग्रेस विधायक डॉ.हीरालाल अलावा ने भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग की है। अलावा ने सोशल मीडिया पर सीएम मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ अजय यादव का फोटो भी शेयर किया है।
पुलिस ने महिला हेड कॉन्स्टेबल की शिकायत के बाद बीएनएस की धारा 74, 75, 78 296, 351(3) और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। एफआईआर के मुताबिक, घटना 17 सितंबर की है। 30 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल सिक लीव पर थी। वह अपनी कार से सामान खरीदने बाजार गई थी। इसी दौरान अजय यादव ने बदतमीजी की। महिला ने पुलिस को बताया कि 17 सितंबर को मैं बाजार गई थी। भारत मार्ट के सामने कार खड़ी कर दुकान में जा रही थी। तभी अजय यादव मेरी कार का गेट खोलकर जबरन अगली सीट पर बैठ गया। उसने बुरी नीयत से मेरा बायां हाथ पकड़ लिया। कहने लगा- तू चल मेरे साथ। मैं तुझे पसंद करता हूं। मैंने हाथ छुड़ाने की कोशिश करते हुए कहा- मुझे तुम्हारे साथ नहीं जाना। तो उसने मुझे गालियां दीं और बोला- तू आदिवासी है, मेरा क्या बिगाड़ लेगी? मैंने हाथ खींचकर खुद को उससे अलग किया तो वह फिर बोला- मुझे तुमसे बात करनी है। मैंने कहा- मैं बात नहीं करना चाहती। इस पर उसने धमकी देते हुए कहा- मैं तुझे बड़वानी में नौकरी नहीं करने दूंगा। तू आदिवासी भीलड़ी क्या कर लेगी? तेरा ट्रांसफर करवा दूंगा।
कांग्रेस विधायक ने की गिरफ्तारी की मांग
मनावर से कांग्रेस विधायक और जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. हीरालाल अलावा ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार न किए जाने पर आंदोलन करने की धमकी दी है। विधायक अलावा ने सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। पोस्ट में अलावा ने लिखा- बड़वानी में एक आदिवासी कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ की घटना ने पूरे आदिवासी समाज को झकझोर दिया है। यह सिर्फ एक महिला पर नहीं, बल्कि पूरे समाज की अस्मिता पर हमला है। पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि आरएसएस और बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने यह शर्मनाक कृत्य किया। इसमें बीजेपी पर ऐसे लोगों को संरक्षण देने का आरोप भी है।