ठाकरे परिवार के मिलन से पहले महाराष्ट्र में गरमाई सियासत, सीएम फडणवीस ने राज ठाकरे के जन्मदिन पर बधाई देकर मचाया बवाल.


मुंबई। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के साथ आने का इंतजार है। ठाकरे परिवार के मिलन से पहले ही सीएम देवेंद्र फडणवीस के एक पोस्ट ने महाराष्ट्र में सियासी बवाल मचा दिया है। दरअसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के चीफ राज ठाकरे को जन्मदिन की बधाइयां दी हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मनसे प्रमुख की तस्वीर पोस्ट करते हुए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लिखा है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही सीएम फडणवीस ने राज ठाकरे से मुलाकात की थी और करीब डेढ़ घंटे तक बंद कमरे में बातचीत की थी। इसके बाद सवाल खड़े होने लगे थे कि क्या निकाय चुनाव से पहले बीजेपी राज ठाकरे को अपने पाले में करने की कोशिश कर रही है? सीएम फडणवीस के पोस्ट के बाद राजनीतिक गलियारों में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या राज ठाकरे इस बार भी उद्धव ठाकरे को निराश करेंगे। कहीं राज ठाकरे भाजपा के साथ जाने का प्लान तो नहीं बना रहे।
इस बार जन्मदिन पर बाहर हैं राज ठाकरे
अपने जन्मदिन से पहले ही मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बता दिया था कि वह 14 जून को उनसे मुलाकात नहीं कर पाएंगे, क्योंके मुंबई से बाहर रहेंगे। राज ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि इसका कोई और अर्थ न निकालें। अगर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि राज ठाकरे अपना जन्मदिन पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ क्यों नहीं मना रहे हैं, तो इसका जवाब बस इतना है कि वह अपने परिवार के साथ बाहर गए हैं। पिछले कई सालों से राज ठाकरे के जन्मदिन पर महाराष्ट्रभर से मनसे कार्यकर्ता इकट्ठा होते हैं।