इंदौर के छत्रीपुरा में जहां पटाखा चलाने पर भिड़े थे दो पक्ष, वहीं पुलिस ने बच्चों से चलवाए जमकर पटाखे.


इंदौर। दीपावली के अगले दिन शुक्रवार दोपहर इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में पटाखा चलाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। पत्थरबाजी और आगजनी भी हुई, जिसमें 6 लोग घायल भी हो गए। मामला इतना गर्म हो गया कि हिन्दूवादी संगठन थाने का घेराव करने पहुंच गए। पुलिस ने पूरे मामले को शांत कराया और बच्चों से वहीं पटाखा चलवाया जहां विवाद हुआ था।
एडिशनल सीपी अमित सिंह ने बताया यहां कई तरह के इश्यू हैं। फिलहाल समझा-बुझाकर मामला शांत कर लिया गया है। यहां पतली गलियों में ड्रम आदि रखने से रास्ता अवरूद्ध होता है। ऐसे सभी मुद्दों के समाधान के लिए त्योहार के बाद वरिष्ठ अधिकारी यहां के लोगों से जनसंवाद करेंगे। इसमें अन्य विभागों के अधिकारियों को भी बुलाया जाएगा।
फुटेज के आधार पर की जा रही पहचान
एडिशनल सीपी सिंह ने बताया कि पथराव और आगजनी की घटना में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना में 5-6 लोग घायल हुए हैं। तत्काल ही सभी का उपचार कर दिया गया है। इसमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है।
पुलिस ने मुस्तैदी से संभाला मामला
घटना के तुरंत बाद जूनी इंदौर, सराफा, मल्हारगंज और अन्नपूर्णा थाने का पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा गया था और पुलिस ने मुस्तैदी से स्थिति को काबू में कर लिया। इधर, हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता छत्रीपुरा थाने पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर नारेबाजी करे लगे थे। हिंद रक्षक संगठन के राष्ट्रीय संयोजक एकलव्य गौड़ भी पहुंचे थे।