नितिन गडकरी ने जबलपुर में किया मध्यप्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन, 60 हजार करोड़ की दी सौगात, टाइगर कॉरिडोर की घोषणा.


जबलपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शनिवार को मध्य प्रदेश में थे। जबलपुर में उन्होंने प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। इसके साथ ही टाइगर कॉरिडोर बनाने की भी घोषणा की। प्रदेश में बनने वाला यह टाइगर कॉरिडोर चार टाइगर रिजर्व को आपस में जोड़ेगा, जिससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। गडकरी ने प्रदेश में 4,706 करोड़ रुपये की 10 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया और करीब 60 हजार करोड़ रुपए की सौगात दी।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि प्रदेश के चार टाइगर रिजर्व को जोड़ने वाले फोर-लेन कॉरिडोर की लागत 4,600 करोड़ रुपये से बढ़कर अब लगभग 5,500 करोड़ रुपये हो गई है। यह कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना और पेंच रिजर्व को आपस जोड़ेगा। गडकरी ने कहा कि 2022 की जनगणना के अनुसार, मध्य प्रदेश में 785 बाघ हैं, जो देश में सबसे अधिक हैं। उन्होंने कहा कि भोपाल और जबलपुर के बीच 255 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड हाईवे का निर्माण 15,000 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट दिसंबर तक तैयार कर ली जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव और मंत्री राकेश सिंह से अपील करते हुए कहा कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया सुगम बनाई जाए, जिससे निर्माण कार्य अगले साल अप्रैल या मई से शुरू हो सके।
विकास में इंफ्रास्ट्रक्चर की महत्वपूर्ण भूमिका
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि किसी भी राज्य के विकास में इंफ्रास्ट्रक्चर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी का उल्लेख करते हुए गडकरी ने कहा कि अमेरिका इसलिए धनवान नहीं है कि वहां की सड़कें अच्छी हैं, बल्कि सड़कें अच्छी होने के कारण अमेरिका धनवान है। डकरी ने कहा कि मध्य प्रदेश की कृषि अपनी तरह से अलग है, मैं किसानों के बीच कार्य करता हूं। मैंने कृषि क्षेत्र में एआई इन एग्रीकल्चर की शुरुआत की है। मेरे खेतों में मौसम संबंधी उपकरण लगे हुए हैं और सैटेलाइट के माध्यम से मोबाइल पर सूचना मिल जाती है कि कब पानी या खाद देना है।
सीएम ने कहा-जितना मांगा उससे अधिक दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आप हमको फिर आशीर्वाद दो, हम आपको विकास देंगे। आज नितिन गडकरी जी ने भी यही कहा है कि सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। सीएम यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से जितना मांगा था,उन्होंने उससे अधिक दिया है। अब हमें लगता है कि अपना होमवर्क और करना चाहिए। सीएम ने 60 हजार करोड़ रुपए की सौगात देने के लिए गडकरी का आभार माना।
फ्लाईओवर का किया निरीक्षण
गडकरी ने नवनिर्मित फ्लाईओवर का निरीक्षण भी किया। वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम से बनकर तैयार हुए इस फ्लाईओवर के निर्माण में 1200 करोड़ की लागत आई है। इस फ्लाईओवर शुरू होने के बाद मदनमहल से दमोह नाका तक की दूरी सात मिनट में ही पूरी हो सकेगी। अभी 45 मिनट लगते थे।