इंदौर के पंजाब नेशनल बैंक को बम से उड़ाने की धमकी, मैनेजर को मिला ईमेल, पुलिस की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.


इंदौर। इंदौर में पंजाब नेशनल बैंक के सियागंज ब्रांच को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बैंक मैनेजर को भेज ईमेल में दोपहर 2 बजे रिमोट कंट्रोल से ब्लास्ट करने की बात कही गई है। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
बैंक अधिकारियों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर अज्ञात ई-मेल मिलने की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई। कोतवाली थाना पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम वहां पहुंची। टीम ने करीब एक घंटे तक बैंक परिसर की गहन तलाशी ली, हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
एसीपी विनोद कुमार दीक्षित ने बताया बैंक के मैनेजर को एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ था, जिसमें दोपहर 2 बजे बैंक को रिमोट कंट्रोल से उड़ाने की बात की गई थी। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिस और बीडीएस की टीम ने बैंक परिसर के अंदर और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान कोई विस्फोटक सामग्री या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी है। प्रारंभिक तौर पर यह ईमेल फर्जी प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच क्राइम ब्रांच और सेंट्रल कोतवाली पुलिस संयुक्त रूप से कर रही है।