Published On :
27-Aug-2024
(Updated On : 27-Aug-2024 11:45 am )
देश में रहना है तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा;मोहन यादव .
Abhilash Shukla
August 27, 2024
Updated 11:45 am ET
देश में रहना है तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा;मोहन यादव
जन्माष्टमी पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा देश में रहना है तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा रहीम या रसखान अपने आपको यहां की मिट्टी में जोड़कर चले तो आज सदियों से हम उनका स्मरण करते हैं, लेकिन सावधान जो यहां का खाता है और कहीं ओर का बजाता है. ये नहीं चलेगा.
मोहन यादव ने कहा, भारत के अंदर रहना होगा तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा. इनके बाहर कुछ नहीं है. हमारे अपने देश के अंदर हम सबका सम्मान करना चाहते हैं. हम किसी का अपमान नहीं करते.हम सबके लिए पवित्रता का भाव रखते हैं.