लव जिहाद के लिए फंडिंग करने का आरोपी पार्षद अनवर कादरी कोर्ट में पेश, लंबे समय से था फरार.


इंदौर। लव जिहाद के लिए फंडिंग करने का आरोपी पार्षद अनवर कादरी शुक्रवार को जिला कोर्ट में पेश हुआ। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। उसे पार्षद पद से हटाने की कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है। कोर्ट में पेशी के दौरान लोगों ने उसे पीटने की कोशिश भी की।
उल्लेखनीय है कि जब से यह प्रकरण दर्ज हुआ है, तब से पुलिस उसे ढूंढने की कोशिश कर रही है। उसकी तलाश में पुलिस ने कई जगह छापे भी मारे थे। दिल्ली से उसकी बेटी आयशा को भी गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसकी जमानत हो गई थी। कादरी पहले दाढ़ी-मूंछ रखता था, लेकिन आज जब वह बदले रूप में कोर्ट पहुंचा। उसने दाढ़ी-मूंछ साफ करवा ली है। कादरी पुलिस की मौजूदगी में कोर्ट आया, तो लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। भीड़ ने उसे पीटने की भी कोशिश की। बताया जाता है कि इस दौरान किसी ने उसे थप्पड़ भी मारा।
पार्षद पद से हटाने का दिया है नोटिस
अनवर कादरी को पार्षद पद से हटाने का नोटिस संभागयुक्त दीपक सिंह ने भेजा है। इससे पहले महापौर परिषद बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई थी। अनवर को 25 अगस्त तक अपना पक्ष रखना था, हालांकि तब तक जवाब पेश नहीं हुआ।
कई थानों में 20 से ज्यादा मामले
अनवर कादरी पर इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलावा महाकाल उज्जैन थाना में भी भादवि के तहत 392 का प्रकरण पंजीबद्ध है। इसके अलावा इंदौर नगर के संयोगितागंज थाने में 7 प्रकरण, सदर बाजार थाने में 4, खजराना में 3, बाणगंगा में 2, चंदन नगर थाने में 2, जूनी इंदौर, सराफा, छोटी ग्वालटोली और एमजी रोड थाने में विभिन्न धाराओं में 1-1 प्रकरण पंजीबद्ध है।