इंदौर में बोले सीएम यादव-लाडली बहना की राशि इसी साल से 1500 रुपए होगी, अनवर डकैत को लेकर भी कही बड़ी बात.


इंदौर। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव गुरुवार को इंदौर कलेक्टोरेट पहुंचे। उन्हें बड़वानी में विश्व सिकल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन मौसम की खराबी के कारण हेलीकॉप्टर से जाना संभव नहीं हो पाया। सीएम कलेक्टोरेट से ही वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इसी साल से लाडली बहना योजना की राशि 1500 रुपए कर दी जाएगी।
सीएम ने कहा कि हमारे संकल्प पत्र की घोषणा है कि लाडली बहना योजना की राशि हम तीन हजार करेंगे। इसे हम डंके की चोट पर कह रहे हैं। जब हमने सरकार बनाई तो यह राशि एक हजार रुपए थी, आज 1250 रुपए दे रहे हैं। इसी साल से हम 250 रुपए रक्षाबंधन पर देंगे और दीपावली से 1500 रुपए चालू कर देंगे। 2026 और 2027 में फिर बढ़ाएंगे। 2028 में चुनाव आ जाएगा, तब तक हम हर हालत में 3000 करेंगे। यह चोरी नहीं है यह हमारी उनके प्रति वचनबद्धता है, जो हमने संकल्प पत्र में लिया था।
कांग्रेस के लोग अय्यासी करते हैं
कांग्रेस के आरोपों पर उन्होंने कहा कि जो लोग इसे अय्यासी कहते हैं, अय्यासी तो कांग्रेस के लोग करते हैं। उनके रिकॉर्ड हैं इस बात के लिए। इसीलिए उनके सारे नेता जमानत पर हैं। वो क्या कर रहे हैं, यह कोई छुपी हुई बात है क्या। कांग्रेस समझ ले कि भाजपा के लोग जनता के लिए जवाबदार हैं, अपनी सरकार को जवाबदेही से चलाना जानते हैं।
अनवर डकैत के मामले में सख्त रुख
लव जिहाद से जुड़े मामले में अनवर डकैत पर कार्रवाई को लेकर सीएम ने कहा कि हमारे राज्य के अंदर जो कानून तोड़ेगा उसे निपटना भी जानते हैं। वह डकैत हो या डकैत का बाप हो, सबसे निपटना हम जानते हैं। हमने कहा है प्रशासन से कि आप ढूंढिए और जहां मिलते हैं वहां पकड़िए और अगर हाथ नहीं आता तो जो मर्जी करिए।