ट्रक दुर्घटना में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर एक्शन में सीएम, पुलिस उपायुक्त को भी हटाया, घायलों से मिलकर पूछा हाल.


इंदौर। सोमवार की शाम को एयरपोर्ट रोड पर हुई ट्रक दुर्घटना को लेकर सीएम डॉ.मोहन यादव ने काफी चिन्ता व्यक्त की है। मंगलवार को वे इंदौर आए और अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की। इसके बाद कलेक्टर कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीएम ने बताया कि प्रथमदृष्टया कुछ लोगों की गलती पाई गई है, जिन पर कार्रवाई की गई है।-पुलिस उपायुक्त यातयात अरविन्द तिवारी को हटाकर पुलिस मुख्यालय भोपाल में अटैच कर दिया गया है। प्रेम सिंह एएसआई, चंद्रेश मारावी सुबेदार सुपर कोरिडोर चौराहा, दीपक यादव निरीक्षक एरोड्रम थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात चारों कांस्टेबल निलंबित किए गए हैं।
जांच के बाद आगे की कार्रवाई
सीएम यादव ने कहा कि उन्होंने कल ही एसीएस और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दे दिए थे। अब वे घटना की जांच कर रिपोर्ट देंगे, जिस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने कहा कि कांस्टेबल पंकज यादव तथा ई रिक्शा चालक अनिल सिंह ने कल अच्छा काम किया, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। ऐसे और लोगों का भी पता लगाकर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
आगे से ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए बनेगा प्लान
सीएम ने कहा कि उन्होंने नगर निगम, जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों को आगे से ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए प्लान बनाने को कहा है। ट्रैफिक के दबाव वाले मार्गों का आकलन कर उसके लिए प्लान तैयार किए जाएंगे। जहां एलिवेटेड रोड या ब्रिज की जरूरत पड़ेगी तो उसे भी बनाएंगे। इंदौर में आगे से ऐसी घटनाएं न हो यह सुनिश्चित किया जाएगा। कैमरे आदि का इस्तेमाल कर भी इन्हें रोकने की कोशिश की जाएगी।
आठ पुलिस अधिकारी-कर्मचारी निलंबित-
1.सुदेश सिंह (सहायक पुलिस आयुक्त)
2. प्रेम सिंह (प्रभारी एएसआई बिजासन प्रभारी)
3. चन्द्रेश मरावी (प्रभारी सूबेदार सुपर कोरिडोर चौराहा प्रभारी)
4.दीपक यादव (निरीक्षक सुपर कोरिडोर से एरोड्रम प्रभारी)
5. ड्यूटी पर तैनात सभी चार कांस्टेबल निलंबित
मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख
-मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की सहायता।
-घायलों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता।
-घायलों के इलाज का खर्चा सरकार वहन करेगी।
-दुर्घटना में जिनके ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हुए है उनको ऑटो प्रदान किये जायेंगे।