पूरे देश में हंसी उड़वाने के बाद भोपाल के 90 डिग्री मोड़ वाले ब्रिज में अब होगा सुधार, सोशल मीडिया पर खूब रही चर्चा.


भोपाल। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर भोपाल के 90 डिग्री मोड़ वाले ब्रिज की चर्चा है। सभी लोग इसकी डिजाइन देखकर यहां के इंजीनियरों की हंसी उड़ा रहे हैं। जब आलोचना हुई तो सरकार का दिमाग भी ठनका। अब इसे रीडिजाइन करने की बात कही जा रही है।
पीडब्ल्यूडी के सूत्रों के अनुसार भोपाल के ऐशबाग में बने 90 डिग्री एंगल वाले रेलवे ओवरब्रिज का टर्निंग वाला हिस्सा फिर से बनेगा रेलवे के साथ मिलकर ब्रिज को रीडिजाइन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि बिना तोड़े ब्रिज की टर्निंग सही की जाएगी। सारे सवाल इसके टर्निंग को ही लेकर खड़े हो रहे हैं और सभी लोग इस ब्रिज पर दुर्घटना का अंदेशा जता रहे हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि सरकार को अब गलती का अहसास हो रहा है और इसकी डिजाइन बनाने वालों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
काफी हो-हल्ला मचने के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) से जांच करवाई थी। एनएचएआई ने ब्रिज को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार की थी, जिसमें 35-40 किमी प्रति घंटा से अधिक गति से गाड़ी नहीं चलाने का सुझाव दिया गया है। इससे अधिक स्पीड में गाड़ी चली तो हादसा होने का खतरा है। बताया जाता है कि इस रिपोर्ट के बाद रीडिजाइन करने का फैसला लिया गया है।
रेलवे ने भी जताई थी आपत्ति
बताया जाता है कि ब्रिज के निर्माण के समय रेलवे ने भी 90 डिग्री की इस टर्निंग पर आपत्ति की थी। उस समय पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने जगह की कमी का हवाला दिया था। 18 करोड़ रुपए की लागत से बने इस ब्रिज का शीघ्र ही लोकार्पण करने की तैयारी चल रही थी।