लव जिहाद के लिए फंडिंग करने के आरोपी अनवर कादरी की पार्षदी खत्म करने की कार्रवाई शुरू, संभागायुक्त दीपक सिंह ने जारी किया नोटिस.


इंदौर। लव जिहाद के लिए फंडिंग करने के आरोपी पार्षद अनवर कादरी की पार्षदी खत्म करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। संभागायुक्त दीपक सिंह ने कादरी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 25 अगस्त तक जवाब मांगा है। अगर कादरी 25 अगस्त को सुबह 11 बजे तक जवाब नहीं देता तो उसके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।
संभागायुक्त दीपक सिंह ने सोमवार को वार्ड क्रमांक-58 के निगम पार्षद अनवर कादरी को पार्षद पद से हटाये जाने के संबंध में प्रचलित कार्रवाई के तहत कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। संभागायुक्त द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र का लिखित प्रतिउत्तर 25 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे संभाग आयुक्त न्यायालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा अपने विधिक प्रतिनिधि के माध्यम से दस्तावेजी साक्ष्य सहित समक्ष में तीन प्रतियों में प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं। तय दिनांक एवं समय पर जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर प्रकरण में विधि अनुसार एक पक्षीय आगामी कार्यवाही की जाएगी।
महापौर ने 20 जून को लिखा था पत्र
उल्लेखनीय है कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने 20 जून 2025 को संभागायुक्त को आवश्यक दस्तावेजों सहित पत्र प्रेषित किया गया था, जिसमें पार्षद अनवर कादरी को पार्षद पद से हटाने की कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया था। संलग्न दस्तावेज अनुसार कादरी के विरूद्ध देशद्रोही एवं कई अपराधिक मामले थानों में दर्ज होकर, अपराधिक प्रवृत्ति का होना उल्लेख किया गया है। साथ ही यह भी जिक्र किया गया था कि कादरी द्वारा लव जिहाद को बढ़ावा देने के लिये एक सम्प्रदाय विशेष के युवकों को पैसा (फडिंग) दिया गया तथा लव जिहाद को बढ़ावा देने के लिये युवकों को प्रेरित किया गया।
पुलिस ने भी भेजा था प्रतिवेदन
इस मामले में पुलिस उपायुक्त, (मुख्यालय) नगरीय पुलिस इंदौर द्वारा भी संभागायुक्त को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। इसके अनुसार अनवर कादरी के विरूद्ध विभिन्न थानों में अपराधिक मामले दर्ज होकर थाना बाणगंगा इंदौर में अपराध क्रमांक 799/2025 एवं 800/25 धारा 64, 64 (2) (एम) 351(3) बी.एन.एस. एवं 3/5 धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम का पंजीबद्ध होकर विचाराधीन है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह द्वारा अनवर कादरी की गिरफ्तारी अथवा सूचना देने पर 20 हजार रूपये के इनाम की उद्घोषणा भी जारी की गई है।
10 थानों में 20 से अधिक प्रकरण
संभागायुक्त दीपक सिंह ने महापौर भार्गव द्वारा दिये गए पत्र के बाद से ही इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी। सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी मांगी गई। इस सम्बंध में पुलिस उपायुक्त द्वारा अनवर कादरी से जुड़े समस्त प्रकरणों की जानकारी पत्र जारी कर चाही गई। पुलिस उपायुक्त से प्राप्त जानकारी अनुसार अनवर कादरी पिता मोहम्मद असलम कादरी उर्फ अनवर पर इंदौर नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलावा महाकाल उज्जैन थाना में भी भादवि के तहत 392 का प्रकरण पंजीबद्ध है। इसके अलावा इंदौर नगर के संयोगितागंज थाने में 7 प्रकरण, सदर बाजार थाने में 4, खजराना में 3, बाणगंगा में 2, चंदन नगर थाने में 2, जूनी इंदौर, सराफा, छोटी ग्वालटोली और एमजी रोड थाने में विभिन्न धाराओं में 1-1 प्रकरण पंजीबद्ध है।