रियासी के जंगलों में भीषण आग, गांवों और नेशनल हाईवे पर मंडराया खतरा.


रियासी के जंगलों में भीषण आग, गांवों और नेशनल हाईवे पर मंडराया खतरा
एनएच-144 के पास जंगल में कई दिनों से सुलग रही आग
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एनएच-144ए के पास जंगलों में लगी आग अब विकराल रूप धारण कर चुकी है। कई दिनों से सुलग रही यह आग अब आसपास के गांवों और नेशनल हाईवे के लिए गंभीर खतरा बन गई है। आग तेजी से फैल रही है और अब तक सैकड़ों हेक्टेयर जंगल इसकी चपेट में आ चुके हैं।
गांवों और हाईवे पर मंडराया खतरा
तेजी से फैलती आग की लपटें अब आसपास के गांवों के निकट पहुंचने लगी हैं। स्थिति इतनी चिंताजनक हो चुकी है कि नेशनल हाईवे और उसके आस-पास बसे इलाकों में खतरे की घंटी बज गई है। स्थानीय प्रशासन और निवासियों में भय का माहौल है।
अग्निशमन विभाग की मोर्चाबंदी
हालात की गंभीरता को देखते हुए अग्निशमन विभाग ने कई टीमों का गठन किया है। विभाग का प्राथमिक लक्ष्य है कि आग को और फैलने से रोका जाए और फिर उसे पूर्ण रूप से बुझाया जाए। अधिकारियों के अनुसार, राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है और हर संभव संसाधन जुटाए जा रहे हैं।
जंगल की आग न केवल पर्यावरण के लिए गंभीर संकट है, बल्कि अब यह मानव बस्तियों और मुख्य मार्गों के लिए भी बड़ा खतरा बन चुकी है। समय रहते प्रभावी कार्रवाई ही इस आपदा को टालने का एकमात्र रास्ता है।