29℃ Madhya Pradesh

Get In Touch

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बोलीं महबूबा मुफ्ती- खुदा न खास्ता अगर न्यूक्लियर का इस्तेमाल हुआ तो कोई नहीं बचेगा

Logo

श्रीनगर। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि दोनों तरफ के नेताओं को बातचीत से इसका हल निकालना चाहिए। महबूबा ने कहा कि दोनों देश न्यूक्लियर पावर हैं, खुदा खास्ता अगर न्यूक्लियर का इस्तेमाल हुआ तो कोई नहीं बचेगा।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तानी सेना आम लोगों को निशाना बना रही है। भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। इन घटनाओं पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मौजूदा तनाव के कारण हमारे लोग प्रभावित हो रहे हैं। यह दोनों पक्षों की ओर से संयम बरतने और तनाव कम करने का समय है, क्योंकि निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। अगर तनाव जारी रहा तो संघर्ष पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लेगा। मिलिट्री एक्शन किसी चीज का स्थायी समाधान नहीं होता है। हमें राजनीति के तहत इस मसले को सुलझाना चाहिए। इसमें दोनों तरफ से लोग मर रहे हैं।

महबूबा ने कहा कि आखिर जम्मू-कश्मीर के लोग कब तक ऐसे मरते रहेंगे? हमारे बच्चों को क्यों मारा जा रहा है उनका खून क्यों बहाया जा रहा है? दोनों तरफ के पीएम को बातचीत से इसका हल निकालना चाहिए। महबूबा ने कहा कि दोनों देश न्यूक्लियर पावर हैं। खुदा खास्ता अगर न्यूक्लियर का इस्तेमाल हुआ तो कोई नहीं बचेगा।

img
Consulting Editor

Ardhendu bhushan

Ardhendu Bhushan

Post a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp