Published On :
17-Apr-2024
(Updated On : 17-Apr-2024 11:34 am )
राजस्थान रॉयल्स की कोलकाता नाइट राइडर्स पर रोमांचक जीत .
Abhilash Shukla
April 17, 2024
Updated 11:34 am ET
राजस्थान रॉयल्स की कोलकाता नाइट राइडर्स पर रोमांचक जीत
मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक दिलचस्प मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। 224 रन के लक्ष्य को राजस्थान ने आठ विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। यह आईपीएल में सबसे बड़ा रन चेज है। आरआर ने इस मामले में चार साल पुराने अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की। वहीं, केकेआर के सुनील नरेन और फिर आरआर के जोस बटलर के शतक ने इस मैच में चार चांद लगा दिया।
बटलर ने 60 गेंद में नौ चौके और छह छक्कों की मदद से 107 रन की नाबाद पारी खेली।। यह आईपीएल में उनका सातवां शतक और इस सीजन उनका दूसरा शतक रहा। आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वह दूसरे नंबर पर आ गए हैं।